Haryana Election 2024: उचाना में दुष्यंत चौटाला ने भरा नामांकन, बोले- चुनाव में विरोधियों का भ्रम तोड़ देंगे
ब्यूरोः हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। इस दौरान जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन को लेकर जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करके दी थी। इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस और बीजेपी पर हमला भी बोला था। उन्होंने कहा कि वह इस चुनाव में विरोधियों का भ्रम तोड़ देंगे।
समस्त उचाना वासियों से आशीर्वाद लेकर उचाना के रण में आज अपना नामांकन दर्ज किया .... pic.twitter.com/8jjtYaAZnK
— Dushyant Chautala (@Dchautala) September 5, 2024
उचाना कलां विधानसभा सीट से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला के नामांकन दाखिल करने पर जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा, "दुष्यंत चौटाला अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं...चुनाव में सभी राजनीतिक दल सरकार बनाने का दावा करते हैं। लेकिन लोकतंत्र में यह ताकत जनता और मतदाता के पास होती है...आज प्रदेश के हालात बताते हैं कि किसी भी राजनीतिक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा। सरकार गठबंधन की बनेगी।"
#WATCH | Jind, Haryana: On JJP candidate from the Uchana Kalan Assembly seat, Dushyant Chautala to file his nomination, JJP National President Ajay Singh Chautala says, "Dushyant Chautala is going to file his nomination...In elections, all the political parties claim to form the… pic.twitter.com/FhC4wHWS0s
— ANI (@ANI) September 5, 2024
इस दौरान जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, विधायक नैना चौटाला, जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला सहित भारी संख्या में जेजेपी और आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।