Thursday 21st of November 2024

Haryana Election 2024: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, उदय भान बोले- हरियाणा को बनाया जाएगा नशा मुक्त

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 28th 2024 11:34 AM  |  Updated: September 28th 2024 11:50 AM

Haryana Election 2024: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, उदय भान बोले- हरियाणा को बनाया जाएगा नशा मुक्त

ब्यूरोः हरियाणा के लोगों के लिए सात गारंटियां जारी करने के बाद कांग्रेस शनिवार को अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में AICC मुख्यालय में इस घोषणा पत्र को जारी किया है। इस मौके पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मौजूद हैं। 

इस दौरान हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार 18 वर्ष से ऊपर की हर महिला को सशक्त बनाने के लिए 2000 रुपये प्रति माह देगी। 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर। वरिष्ठ नागरिकों को 6,000 रुपये पेंशन। पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी। 2 लाख खाली सरकारी नौकरियों को भरा जाएगा। हरियाणा को नशा मुक्त बनाया जाएगा। चिरंजीवी योजना की तर्ज पर 25 लाख रुपये का मुफ्त इलाज दिया जाएगा। 300 मुफ्त बिजली यूनिट। गरीब परिवारों को 100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे। हम कानूनी एमएसपी गारंटी सुनिश्चित करेंगे।

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने हरियाणा के लिए संकल्प पत्र जारी किया था, जिसमें प्रदेशवासियों को 7 गारंटियां दी गई थीं। करीब एक सप्ताह पहले रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, TS सिंहदेव, चौधरी उदयभान और गीता भुक्कल ने इन गारंटियों को लॉन्च किया था। गौर रहे कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव मतदान 5 अक्टूबर को होंगे और 8 अक्टूबर को मतगणना होगी।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network