Haryana Election 2024: विनेश फोगाट लड़ेंगी चुनाव या नहीं!, कांग्रेस प्रभारी बोले- कल तक आपको मिल जाएगी स्पष्टता
ब्यूरोः हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए लगातार मंथन जारी है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में एक अहम बैठक हो रही है। आज मंगलवार काे केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरे फेज की मीटिंग हो रही है। इसमें 41 उम्मीदवारों पर चर्चा होगी। वहीं, महिला पहलवान विनेश फोगाट के कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने को लेकर लगातार चर्चा है, लेकिन फाइनल फैसला अभी तक नहीं आया है।
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरे फेज की मीटिंग हुई है। इसमें 41 उम्मीदवारों पर चर्चा होगी। हरियाणा कांग्रेस प्रभारी ने ये भी बताया कि विनेश फोगाट को चुनाव लड़ाने को लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है। इसको लेकर बुधवार को फैसला लिया जाएगा। इसके साथ दीपक बाबरिया ने कहा कि हमें भाजपा को हराना है और वोटों को बंटने नहीं देना है।
कई रिपोर्टों में दावा किया गया कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए आप के साथ गठबंधन की संभावना के बारे में रुचि व्यक्त की। बता दें कांग्रेस की सीईसी ने सोमवार को बैठक की और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों के नाम तय किए। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को मतगणना होगी।