ब्यूरोः हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने 3 ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं। कांग्रेस की ओर से नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर पार्टी की गुटबाजी पर नजर रखेंगे। इनमें राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सीनियर कांग्रेस नेता अजय माकन और पंजाब विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से विपक्षी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा शामिल हैं।
Hon'ble Congress President Shri @kharge has appointed the following leaders as AICC Senior Observers for the ensuing assembly elections in Haryana with immediate effect. pic.twitter.com/bkmGRMlDqp
— Congress (@INCIndia) September 14, 2024
कांग्रेस ने अपने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नेताओं को तत्काल प्रभाव से AICC के वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
टिकट बंटवारे के बाद बढ़ी गुटबाजी
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक हरियाणा चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद गुटबाजी बढ़ गई है। कांग्रेस की ओर से 41 उम्मीदवारों की घोषणा करते नेता अपने पद और पार्टी से इस्तीफा देने लग पड़े हैं। वहीं, कई नेता पार्टी छोड़कर दूसरे में शामिल हो गए। इस अंदरूनी कलह से लगता है कि पार्टी के भीतर बढ़ती गुटबाजी सामने आ रही है। इसके अलावा भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भरासा जताने पर कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला गुट की नाराजगी कहीं पार्टी का नुकसान न करे। इसको लेकर हाईकमान नजर रखेगा।