ब्यूरोः हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी सोमवार को हिसार पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी जन आशीर्वाद रैली में शामिल हुआ और हांसी से भाजपा प्रत्याशी विनोद भयाना व नारनौंद प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यू के समर्थन में रैली को संबोधिक किया। इस दौरान सीएम योगी ने जनता से भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की और भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार में 500 साल का रामलला के मंदिर का इंतजार खत्म हुआ है। उन्होंने कहा कि जो कार्य 75 वर्षों में नहीं हो पाया, 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने और मेरे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद डबल इंजन की सरकार ने कर दिखाया। इसके साथ उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कई सालों तक राम मंदिर के मुद्दे का समाधान नहीं होने दिया, कांग्रेस देश की समस्या का नाम है। कांग्रेस ने देश को हमेशा कमजोर किया है और भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया है।
नरेंद्र मोदी की वजह से पूरे विश्व में भारत का नामः योगी
इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी की वजह से पूरे विश्व में भारत का नाम है। हमने उत्तर प्रदेश में पिछले 7 सालों में कोई दंगा नहीं होने दिया, इसलिए आज उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त है। कांग्रेस ने हमेशा आतंकवाद को बढ़ावा दिया और पीएम मोदी देश को आगे बढ़ा रहे हैं। बीजेपी का मतलब सुरक्षा सुशासन और रोजगार की गारंटी है।
सीएम योगी ने की नायब सिंह सैनी की तारीफ
रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धारा 370 से कश्मीर के आतंकवाद पर प्रहार हुआ है। कांग्रेस विकास को रोकती है इसलिए विकसित भारत के लिए बीजेपी को वोट दें। इसके अलावा सीएम योगी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सीएम सैनी ने प्रदेश में बेहतर सुशासन से चलाया है। उनके नेतृत्व में ही आज प्रदेश आगे बढ़ रहा है।