Saturday 5th of October 2024

Haryana Election 2024: विनेश फोगाट के थप्पड़ वाले बयान पर बबीता का पलटवार, कहा- संकीर्ण मानसिकता

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 21st 2024 06:07 PM  |  Updated: September 21st 2024 06:07 PM

Haryana Election 2024: विनेश फोगाट के थप्पड़ वाले बयान पर बबीता का पलटवार, कहा- संकीर्ण मानसिकता

ब्यूरोः भाजपा नेता बबीता फोगाट ने शनिवार को अपनी चचेरी बहन और कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के  थप्पड़ वाले बयान पर पलटवार किया। बता दें पहलवान से नेता बनी विनेश को कांग्रेस ने जुलाना विधानसभा से टिकट दिया है। वहीं, विनेश ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि इस बार कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ थप्पड़ का काम करेगा। 5 अक्टूबर को यह थप्पड़ दिल्ली में पड़ेगा।

विनेश की टिप्पणियों को बताया संकीर्ण मानसिकता का बयान

उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बबीता ने विनेश की टिप्पणियों को "संकीर्ण मानसिकता का बयान" बताया और उन्हें ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने से पहले पुनर्विचार करने की सलाह दी। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही बबीता पार्टी कार्यकर्ताओं से सक्रिय रूप से जुड़ गई हैं। उन्होंने कहा कि मैं मानती हूं कि इस तरह के बयान बहुत संकीर्ण मानसिकता के साथ दिए गए हैं, लेकिन हमें अपने शब्दों के बारे में सोचना चाहिए, हमें उन पर चिंतन करना चाहिए।

तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे: बबीता 

बबीता ने उल्लेख किया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता जनता से जुड़ने और सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करने में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं। भाजपा की जीत में विश्वास व्यक्त करते हुए बबीता ने पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पार्टी का काम कार्यकर्ताओं को प्रेरित करना, उनमें उत्साह भरना है और बिप्लब देव जी ने आज हमें जीत का मंत्र देकर हम सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह भर दिया है। 

उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देकर जनता के बीच जाएंगे और तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे। गौरतलब है कि विनेश ने पिछले सप्ताह जुलाना विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया था। 

पिछले साल भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में वह प्रमुख व्यक्ति थीं। महिला पहलवानों द्वारा सिंह पर उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। वह 6 सितंबर को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं। जुलाना में विनेश भाजपा उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं, जहां 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी। आप ने इस क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबले के लिए पहलवान कविता को मैदान में उतारा है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network