Saturday 5th of October 2024

Haryana Election 2024: अनिल विज के बयान ने बढ़ाई BJP की टेंशन, कहा- हम सीएम पद का....

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 15th 2024 03:46 PM  |  Updated: September 15th 2024 03:46 PM

Haryana Election 2024: अनिल विज के बयान ने बढ़ाई BJP की टेंशन, कहा- हम सीएम पद का....

ब्यूरोः हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी वैसे तो जीत की पुरजोर तैयारी में है, लेकिन इससे पहले पूर्व गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) के बयान से टेंशन का माहौल पैदा कर दिया है। दरअसल आज भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि अगर 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी हरियाणा में सत्ता में लौटती है तो वह मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश करेंगे। छह बार के विधायक की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब पार्टी पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि अगर भाजपा सत्ता में लौटती है तो नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री होंगे। सैनी चुनावों में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे भी हैं।

आज तक भाजपा से कभी कुछ नहीं मांगा: अनिल विज

विज ने कहा कि मैंने आज तक पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा। हरियाणा से लोग मुझसे मिलने आ रहे हैं। यहां तक ​​कि अंबाला में भी लोग मुझसे कहते हैं कि मैं सबसे वरिष्ठ हूं इसलिए मैं सीएम नहीं बना। लोगों की मांग और वरिष्ठता के आधार पर इस बार मैं मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करूंगा। पार्टी मुझे बनाती है या नहीं, यह उन पर निर्भर है। अंबाला कैंट के विधायक ने कहा कि अगर वे मुझे सीएम बनाते हैं तो मैं हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदल दूंगा।

 मैं पार्टी का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं: विज 

अंबाला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान की गई टिप्पणी पर स्पष्टीकरण मांगे जाने पर विज ने बाद में मीडिया से कहा, "मैं पार्टी का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं और छह चुनाव जीत चुका हूं तथा सातवां चुनाव लड़ रहा हूं। मैंने अभी तक अपनी पार्टी से कुछ नहीं मांगा है। लेकिन पूरे हरियाणा और मेरे अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोग मुझसे मिल रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री पद के लिए दावा करूंगा।

उन्होंने कहा कि इस पर फैसला पार्टी हाईकमान को लेना है। जब सैनी को पहले ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है तो विज ने कहा कि दावा करने पर कोई रोक नहीं है। मैं अपना दावा पेश करूंगा, पार्टी को फैसला लेने दीजिए। चुनाव में अब कुछ ही हफ्ते बचे हैं, ऐसे में उनके फैसले के समय के बारे में पूछे जाने पर विज ने कहा कि लोगों के मिलने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया। उल्लेखनीय है कि मार्च में मनोहर लाल खट्टर की जगह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया गया था।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network