Friday 20th of September 2024

Haryana Assembly Election 2024: आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट की जारी, 20 प्रत्याशियों के नाम शामिल

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 09th 2024 03:23 PM  |  Updated: September 09th 2024 03:59 PM

Haryana Assembly Election 2024: आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट की जारी, 20 प्रत्याशियों के नाम शामिल

ब्यूरोः हरियाणा के विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 20 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। 

बता दें हरियाणा में कांग्रेस और आप के गठबंधन के खबरें सामने आ रही है। लेकिन इसी के बीच आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। आप कांग्रेस से 10 सीटें मांग रही थी, लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने अपने 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, जिससे लगता है कि हरियाणा में अब कांग्रेस-आप का गठबंधन होना मुश्किल है।

इन पर कांग्रेस ने भी उतारे उम्मीदवार

पहली लिस्ट में 12 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर कांग्रेस पहले ही अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। नारायणगढ़, असंध, उचाना मेहम,रोहतक, बहादुरगढ़, बादली, बेरी, समालखा, डबवाली, महेंद्रगढ़ और बादशाहपुर सीट ऐसी हैं जिन पर कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे।

5 अक्टूबर को होगी वोटिंग

बता दें कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network