ब्यूरो: केंद्र सरकार ने हरियाणा के धान किसानों को बड़ी राहत दी है। धान की सरकारी खरीद को समय से तीन दिन पहले ही मंजूरी दे दी है। अब 27 सितंबर से 15 नवंबर तक धान की खरीद की जाएगी। बता दें कि हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार से जल्द खरीद शुरू करने का अनुरोध किया था। भारत सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। भारत सरकार के निर्देशानुसार एमएसपी पर धान की खरीद होगी।
इस बार किसानों को लाइनों में खड़े होकर नहीं पड़ेगा इंतजार
वहीं हरियाणा में धान सहित सभी खरीफ फसलों की सरकारी खरीद के लिए इस बार किसानों को मंडी गेट पास के लिए लाइनों में खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किसानों को एक नए मोबाइल एप से डिजिटल गेट पास जारी करने की प्रक्रिया आरंभ की गई है।