Saturday 5th of October 2024

BJP में शामिल हुए हरियाणा के पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली, दिल्ली में बिप्लब देब ने करवाई ज्वाइनिंग

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  September 02nd 2024 12:31 PM  |  Updated: September 02nd 2024 01:18 PM

BJP में शामिल हुए हरियाणा के पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली, दिल्ली में बिप्लब देब ने करवाई ज्वाइनिंग

ब्यूरो: टोहाना से निवर्तमान विधायक एवं पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने सोमवार सुबह दिल्ली में भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। विधानसभा चुनावों में देवेंद्र बबली टोहाना से भाजपा के उम्मीदवार होंगे। 

दिल्ली में प्रदेश चुनाव सह प्रभारी बिप्लब देब ने उन्हें शामिल कराया। उनके साथ जेल अधीक्षक पद से इस्तीफा देने वाले सुनील सांगवान और जजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय कबलाना भी भाजपा में शामिल हो गए।

बता दें कि बबली के पहले कांग्रेस में जाने की चर्चा थी, लेकिन कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा था कि देवेंद्र बबली ने उनसे मुलाकात की थी, लेकिन उन्हें टिकट के लिए मना कर दिया गया है। बबली लगातार कहते रहे हैं कि मई महीने में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने सिरसा से जीती कांग्रेस की कुमारी सैलजा की मदद की थी। वहीं सरपंच एसोसिएशन ने भी बबली को कांग्रेस में शामिल करने पर विरोध की चेतावनी दी थी।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network