ब्यूरो: मशहूर यूट्यूबर बॉबी कटारिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। बॉबी कटारिया के खिलाफ कबूतरबाजी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। गुरुग्राम बजघेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। कल देर रात NIA ने युट्यूबर इन्फ़्लॉयनेसर बॉबी के घर पर रेड की जहाँ से NIA टीम को संदिग्ध कागज़ात के साथ नकदी भी बरामद हुई थी। मामले पर संज्ञान ले गुरुग्राम पुलिस ने युट्यूबर इन्फ़्लॉयनेसर बॉबी कटारिया को गिरफ्तार कर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है।
बॉबी पर आरोप है की यूपी के रहने वाले बेरोजगार युवाओं को विदेश में नौकरी का झांसा दे उससे मोटी रकम वसूल उन्हें विदेश में भेजा। जहाँ बॉबी के पाकिस्तानी एजेंट और अन्य लोगों ने मिल कर उन्हें चाइनीज कंपनी में बंधक बना कर काम गैर कानूनी करवाया और उनके साथ मारपीट की।
यूपी के रहने वाले दोनों युवा किसी तरह भाग कर भारतीय दूतावास पहुंचे जहाँ से मदद से वे भारत पहुंचे और मामला स्थानीय पुलिस और फिर NIA तक जा पहुंचा।