Friday 20th of September 2024

हरियाणा में बदली चुनाव की तारीख, अब 5 अक्टूबर को होंगे मतदान

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Md Saif  |  August 31st 2024 06:59 PM  |  Updated: August 31st 2024 07:33 PM

हरियाणा में बदली चुनाव की तारीख, अब 5 अक्टूबर को होंगे मतदान

ब्यूरो:  बीते दिनों भाजपा और इनेलो ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव आयोग से मतदान की तारीख में बदलाव की मांग की थी। अब चुनाव आयोग ने हरियाणा के विधानसभा चुनावों की तारीख बदल दी है। हरियाणा की सभी सीटों पर 5 अक्टूबर, 2024  को मतदान होगा। वहीं पहले मतगणना 4 अक्टूबर को होनाी थी लेकिन अब मतो की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

चुनाव आयोग ने क्या कहा?

चुनाव आयोग प्रेस नोट जारी कर बताया कि हरियाणा के लिए मतदान के दिन को 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने कहा  "यह निर्णय बिश्नोई समुदाय के मतदान के अधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए लिया गया है, जिन्होंने अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव समारोह में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को बरकरार रखा है।"

एक ही चरण में होंगे मतदान

आपको जानकारी दे दें कि हरियाणा की सभी 90 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होंगे। चुनाव आयोग ने पहले 1 अक्टूबर को मतदान कराने की घोषणा की थी और मतगणना के लिए 4 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की थी। लेकिन अब चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख 5 अक्टूबर कर दी है। हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर, 2024 को समाप्त होने वाला है।

वोटिंग से पहले और बाद में हैं कई छुट्टियां

बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर दलील दी थी कि वोटिंग की तारीख से पहले और बाद में लंबी छुट्टियां और त्योहार हैं, जिस वजह से लोग घूमने या टूर पर जाने का प्लान कर सकते हैं। इस वजह से वोटिंग प्रतिशत में कमी आ सकती है।

साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम

पार्टीवोट प्रतिशतसीटें
बीजेपी 36.49% 40
कांग्रेस 28.08% ३१
जेजेपी 14.80% 10
आईएनएलडी  2.44% 1
हरियाणा लोकहित पार्टी 0.66%  1
बहुजन समाज पार्टी  4.21%0
शिरोमणि अकाली दल 0.38%  0
निर्दलीय 9.17% 7

जम्मू कश्मीर में भी मतगणना अब 8 अक्टूबर को

चुनाव आयोग की नई तारीखों के अनुसार अब  जम्मू कश्मीर में भी मतगणना 8 अक्टूबर को ही होगी। जबकि वोटिंग का दिन जम्मू कश्मीर में नहीं बदला गया है। जम्‍मू कश्‍मीर में तीन चरणों मतदान होंगे, जिसकी शुरुआत 18 सितंबर से होगी। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने बताया कि जम्‍मू कश्‍मीर में पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को, दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को और तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network