Friday 20th of September 2024

हरियाणा में दुष्यंत चौटाला-चंद्रशेखर आजाद ने किया गठबंधन, JJP को 70, ASP को 20 सीटें

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  August 27th 2024 06:19 PM  |  Updated: August 27th 2024 06:19 PM

हरियाणा में दुष्यंत चौटाला-चंद्रशेखर आजाद ने किया गठबंधन, JJP को 70, ASP को 20 सीटें

ब्यूरो: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) के लिए आजाद समाज पार्टी (Aazad Samaj Party) और जननायक जनता पार्टी में गठबंधन हो गया है। दिल्ली में मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने इस बात का ऐलान किया है। इस दौरान आजाद समाज पार्टी के फाउंडर चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad Ravan) भी मौजूद रहे। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से जेजेपी (JJP) 70 सीटों और आजाद समाज पार्टी (ASP) 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 

दुष्यंत चौटाला ने किया ऐलान

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आजाद समाज पार्टी से गठबंधन का ऐलान कहते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जेजेपी 70 सीटों पर और आजाद समाज पार्टी( कांशीराम) 20 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। 

हमारे मुद्दे साफ है- चंद्रशेखर

गठबंधन के बाद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हमारे मुद्दे साफ है। जिसमें हम युवाओं के लिए रोजगार, समाजिक न्याय और निजीकरण खत्म करना, गरीबों को महंगाई से राहत, एमएसपी, प्रमोशन में आरक्षण और बेहतर कानून व्यवस्था शामिल है। हमें उम्मीद है कि प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर हमारा गठबंधन जीतेगा। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network