Saturday 5th of October 2024

BJP vs Congress Manifesto: कांग्रेस या बीजेपी...हरियाणा के चुनावी दंगल में किसके घोषणापत्र में कितना दम?

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  September 19th 2024 03:20 PM  |  Updated: September 19th 2024 04:38 PM

BJP vs Congress Manifesto: कांग्रेस या बीजेपी...हरियाणा के चुनावी दंगल में किसके घोषणापत्र में कितना दम?

ब्यूरो: हरियाणा के चुनावी रण में कांग्रेस के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। 20 सूत्री संकल्प के नाम पर जारी बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र में कई घोषणाएं कांग्रेस की हैं। हालाँकि, पार्टी ने कई ऐसी घोषणाएँ भी की हैं, जो कांग्रेस से आगे निकलती दिख रही हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस बार दोनों पार्टियों के चुनावी घोषणा पत्र के केंद्र में महिलाएं हैं। कांग्रेस और बीजेपी जो भी बड़ी घोषणाएं करती हैं, महिला मतदाता उनके आसपास होती हैं।

कांग्रेस

महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये सम्मान राशि देने की घोषणा

युवाओं को 2 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा

गारंटी के तहत 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा

कांग्रेस ने सरकार आने पर एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का वादा किया है

100 गज जमीन पर मकान बनाने पर 3.5 लाख रुपये देने की घोषणा

भाजपा

लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे

2 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा

500 रुपये गैस सिलेंडर का ऐलान

24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का वादा

शहरी और ग्रामीण इलाकों में 5 लाख घर बनाने का वादा

इन मुद्दों पर घोषणा करने में कांग्रेस आगे है

बता दें कि कांग्रेस ने सामाजिक सुरक्षा के तहत बुजुर्गों, विकलांगों और विधवाओं को 6000 रुपये पेंशन देने का ऐलान किया है। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने का भी वादा किया है। इसके अलावा कांग्रेस ने 7 गारंटी के तहत जाति सर्वेक्षण कराने और ओबीसी क्रीमी लेयर की मात्रा बढ़ाने की बात कही है।

वर्तमान में ओबीसी क्रीमी लेयर की राशि 8 लाख रुपये तक है। कांग्रेस के मुताबिक, हरियाणा में इसे बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस ने सरकार आने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया है।

इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने सभी परिवारों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का भी ऐलान किया है। कांग्रेस ने हरियाणा में सरकार आने पर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का भी ऐलान किया है। बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में सामाजिक पेंशन का जिक्र तो जरूर किया है, लेकिन कितना पैसा बढ़ाया जाएगा, इस बारे में पार्टी ने कुछ नहीं कहा है।

बीजेपी ने इन मुद्दों को आगे बढ़ायाया

भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार सरकार आने पर लड़कियों को स्कूटी देने का वादा किया है। यह स्कूटर ग्रामीण इलाकों की लड़कियों को दिया जाएगा। बीजेपी ने विभिन्न जातियों के लिए कल्याण बोर्ड बनाने की भी बात कही है।

इसके साथ ही बीजेपी ने दक्षिण हरियाणा के विकास के लिए अरावली जंगल सफारी पार्क के निर्माण की घोषणा की है। यह पार्क अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा। बीजेपी ने हरियाणा के सभी सरकारी मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को पूरी स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है।

पार्टी ने चुनावी घोषणापत्र में अग्निवीर का भी जिक्र किया है। बीजेपी के मुताबिक हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी दी जाएगी। इसके साथ ही अग्निवीर योजना पर भी कांग्रेस लंबे समय से सवाल उठाती रही है। पार्टी का कहना है कि अगर वह केंद्र में सत्ता में आई तो इस योजना को खत्म कर देगी।

कांग्रेस और बीजेपी में सीधी टक्कर

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा। चुनाव के केंद्र में पांच पार्टियां हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। जेजेपी, इनेलो और आम आदमी पार्टी पूरे मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में जरूर हैं।

हरियाणा में सरकार बनाने के लिए 46 विधायकों की जरूरत है। हालिया लोकसभा चुनाव के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीजेपी को 44 विधानसभा सीटों पर, कांग्रेस को 42 सीटों पर और आप को 4 सीटों पर बढ़त मिली थी।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network