ब्यूरो: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। शाहरुख खान बीती 21 मई को आईपीएल मैच देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे हुए थे। उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में केकेआर ने जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की की। 26 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाना है, इससे पहले वो होटल में रुके थे। पर हीट वेव (लू) लगने की वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई। फिलहाल वो हॉस्पिटल में ही भर्ती हैं। शाहरुख खान के भर्ती होने के बाद से ही हॉस्पिटल की सुरक्षा बढ़ा गई है।
दरअसल शाहरुख खान डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए थे। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ा। इस वक्त किंग खान डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। उनकी हालत में पहले से सुधार बताया जा रहा है। शाहरुख खान के साथ उनकी मैनेजर पूजा और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की मालकिन जूही चावला मौजूद हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, शाहरुख खान की हालत में अब सुधार है। हालांकि, किंग खान का इलाज जारी है और डॉक्टर्स उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं। पानी की कमी के साथ ही उन्हें खांसी की शिकायत भी थी, जिसके चलते हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। पत्नी गौरी खान और मैनेजर पूजा के अलावा जूही चावला भी शाहरुख खान से मिलने पहुंची थीं। हालांकि, अब वो मिलकर पति के साथ रवाना हो गईं हैं।