Friday 22nd of November 2024

लोकसभा चुनाव 2024ः किस राज्य में किस पार्टी को मिली कितनीं सीटें, यहां जानें हर State की एक-एक डिटेल

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 05th 2024 02:46 PM  |  Updated: June 05th 2024 04:30 PM

लोकसभा चुनाव 2024ः किस राज्य में किस पार्टी को मिली कितनीं सीटें, यहां जानें हर State की एक-एक डिटेल

ब्यूरोः लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। इन नतीजों में भाजपा और इंडिया गठबंधन में कांटे की टक्कर देखने को मिली। बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए ने 292 सीटों पर जीत हासिल की, तो वहीं, विपक्षी गठबंधन इंडिया के खाते में 234 सीटें आईं। इसके अलावा 17 सीटों पर अन्य ने जीत हासिल की। 2014 और 2019 के मुकाबले इस बार भाजपा बहुमत हासिल नहीं कर पाई। आइए जानते हैं लोकसभा चुनाव 2024 में किस राज्य में किस पार्टी को कितनीं सीटें मिली है। 

किस राज्य में किसको-कितनीं सीटें मिलीं

  • दिल्ली की सभी 7 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की।
  • गुजरात में बीजेपी ने 25 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत हासिल की।

  • हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 5 पर कांग्रेस और 5 पर बीजेपी ने दर्ज की।
  • हिमाचल प्रदेश की सभी 4 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है।
  • पंजाब में कांग्रेस ने 7, आप ने 3, शिरोमणि अकाली दल ने 1 और 2 पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की।
  • आंध्र प्रदेश में टीडीपी ने 16, YSRCP ने 4, बीजेपी ने 3 और जनसेना ने 2 सीट पर जीती।
  • अरुणाचल प्रदेश की 2 सीटें बीजेपी ने जीती।
  • असम में बीजेपी के खाते में 9, कांग्रेस के खाते में 3, यूपीपीएल के खाते में 1 और एजीपी के खाते में 1 सीट खाते में आई।
  • बिहार में जेडीयू ने 12, बीजेपी ने 12, एलजेपी (रामविलास पासवान) ने 5, आरजेडी ने 4, कांग्रेस ने 3, सीपीआई (एमल) (एल) ने 2, 1 पर निर्दलीय और 1 पर जीतनराम मांझी की हम ने जीती।
  • चंडीगढ़ सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की।
  • छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 10 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत हासिल की।
  • दादर और नगर हवेली में बीजेपी ने 1 और 1 पर निर्दलीय ने जीत हासिल की।
  • गोवा में 1 पर बीजेपी और 1 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की।
  • जम्मू कश्मीर में बीजेपी को 2 और एनसी को 2 सीटों पर जीत मिली और 1 सीट पर निर्दलीय को जीत मिली है।
  • झारखंड में 8 सीटों पर बीजेपी, 3 सीटों पर JMM, 2 सीटों पर कांग्रेस और 1 सीटों पर AJSUP को जीत मिली।
  • कर्नाटक में 17 सीटों पर बीजेपी, 9 सीटों पर कांग्रेस और 2 सीटों पर जेडीएस जीती।
  • केरल में 14 सीटों पर कांग्रेस, 2 सीटों पर IUML, 1 सीटों पर सीपीआई (एम), 1 सीटों पर RSP, 1 सीटों पर बीजेपी और 1 सीटों पर केईसी जीती।
  • लद्दाख में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की।
  • लक्षद्वीप में कांग्रेस को जीत मिली।
  • मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर जीत हासिल की।
  • महाराष्ट्र में कांग्रेस ने 13, बीजेपी ने 9, शिवसेना (यूबीटी) ने 9, शरद पवार की एनसीपी ने 8, एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने 7, अजित पवार की एनसीपी ने 1 और 1 पर निर्दलीय ने जीत हासिल की।
  • मणिपुर की 2 लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल कीष
  • मेघालय में वायस ऑफ द पीपुल पार्टी को 1 और कांग्रेस को 1 सीट पर जीत मिली।
  • मिजोरम की 1 लोकसभा सीट पर जेपीएम को जीत मिली है।
  • नगालैंड की 1 सीट कांग्रेस के खाते में गई है।
  • ओडिशा में बीजेपी ने 20 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत हासिल की।
  • पुडुचेरी में एकमात्र लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की।
  • राजस्थान में बीजेपी ने 14, कांग्रेस ने 8, सीपीआई (एम) ने 1, आरएलटीपी ने 1 और Bharat Adivasi Party ने 1 सीट पर जीत दर्ज की।
  • सिक्किम में लोकसभा की 1 सीट और इसपर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने जीत दर्ज की।
  • तमिलनाडु में डीएमके ने 22, सीपीआई ने 2, सीपीआई (एम) ने 2, MDMK ने 1, वीसीके ने 1 और कांग्रेस ने 9 सीटों पर दर्ज की।
  • तेलंगाना में बीजेपी ने 8, कांग्रेस ने 8, AIMIM ने 1 सीट पर दर्ज की।
  • त्रिपुरा में लोकसभा की 2 सीटें हैं और सभी पर बीजेपी ने जीत हासिल की।
  • उत्तर प्रदेश की बात करें तो सपा ने 37, बीजेपी ने 33, कांग्रेस ने 6, आरएलडी ने 2, Aazad Samaj Party ने 1 और Apna Dal (Soneylal) ने 1 सीट पर जीत दर्ज की।
  • उत्तराखंड में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया. उसे सभी 5 सीटों पर जीत मिली है।
  • पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. इसमें से टीएमसी को 29, बीजेपी को 12, कांग्रेस को 1 सीट पर जीत मिली।
  • अंडमान की एकमात्र सीट पर बीजेपी को जीत मिली।
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network