Friday 22nd of November 2024

Surat Lok Sabha Seat: चुनाव नतीजों से पहले खुला बीजेपी का खाता, सूरत से मुकेश दलाल जीते निर्विरोध

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  April 22nd 2024 07:41 PM  |  Updated: April 22nd 2024 07:41 PM

Surat Lok Sabha Seat: चुनाव नतीजों से पहले खुला बीजेपी का खाता, सूरत से मुकेश दलाल जीते निर्विरोध

ब्यूरो: गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर बीजेपी ने निर्विरोध जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। पार्टी प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित होने वाले पहले भाजपा सांसद बन गए हैं। बता दें कि सूरत दंगे के आखिरी क्षणों में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार प्यारे लाल भारती मैदान में रहे। लेकिन उन्होंने नामांकन वापस लेने की समय सीमा से एक घंटे पहले अपना नाम वापस ले लिया। 

इसी तरह मुकेश दलाल लोकसभा चुनाव में निर्विरोध जीतने वाले पहले बीजेपी सांसद बने। अभी तक दर्शना जरदोश सूरत से बीजेपी सांसद थीं। वह वर्तमान सरकार में रेल राज्य मंत्री हैं। इस बार पार्टी ने मुकेश दलाल को अपना उम्मीदवार बनाया। जीत के बाद मुकेश दलाल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष 

गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण यानी 7 मई को मतदान होगा है, जिसके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है और नामांकन वापस लेने की तारीख 22 अप्रैल है। बीजेपी की शिकायत के बाद प्रस्ताव के चलते कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन खारिज कर दिया गया है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network