ब्यूरो: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी और तीसरे चरण की वोटिंग मंगलवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। इसमें 39.18 लाख वोटर्स शामिल होंगे। तीसरे फेज की 40 सीटों में से 24 जम्मू डिवीजन और 16 कश्मीर घाटी की हैं। आखिरी फेज में 415 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 387 पुरुष और 28 महिला उम्मीदवार हैं। गृह मंत्री शाह ने X पर कहा- ऐसी सरकार चुनें, जो अलगाववाद-परिवारवाद को दूर रखे।
जम्मू-कश्मीर को एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो विजनरी भी हो और यहाँ की सुरक्षा, शांति व स्थिरता के लिए मजबूत निर्णय भी ले सके। आज यहाँ अंतिम चरण में मतदान करने वाली जनता अपनी वोट की शक्ति से एक ऐसी सरकार बनाएँ, जो जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, अलगाववाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार से दूर…
— Amit Shah (@AmitShah) October 1, 2024
थर्ड फेज में 169 कैंडिडेट्स करोड़पति और 67 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। जम्मू के नगरोटा से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह राणा की सबसे ज्यादा 126 करोड़ संपत्ति है। इस फेज में संसद हमले का मास्टरमाइंड अफजल गुरु के बड़े भाई एजाज अहमद गुरु भी चुनावी मैदान में है। एजाज गुरु सोपोर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हैं।
नॉर्थ कश्मीर की लंगेट सीट से इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग बारामूला से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। 18 सितंबर को पहले फेज की 24 विधानसभा सीटों वोटिंग हुई। इस दौरान 61.38% वोटिंग हुई। वहीं 25 सितंबर को 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों 57.31% मतदान हुआ।
#WATCH | J&K: BJP candidate from Jammu North constituency Sham Lal Sharma says "This is the biggest festival of democracy. People in J&K have been waiting for Assembly elections for a long time. The long queues outside polling stations are proof that people want change in J&K. I… https://t.co/qiNad6WfXA pic.twitter.com/XwYHq6OxS2
— ANI (@ANI) October 1, 2024
#WATCH | Jammu: Democratic Progressive Azad Party Chairman Ghulam Nabi Azad casts his vote at a polling station in Jammu for the Jammu and Kashmir Assembly Elections. pic.twitter.com/NxpQG6oOfb
— ANI (@ANI) October 1, 2024
#WATCH | J&K: People queue up at a polling station in Jammu to vote in the 3rd & final phase of the Assembly elections today. Eligible voters in 40 constituencies across 7 districts of the UT are exercising their franchise today. pic.twitter.com/5TnfLaSyOH
— ANI (@ANI) October 1, 2024
मैं सभी मतदाताओं से आगे आकर मतदान करने का अनुरोध करता हूं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, "आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का तीसरा और आखिरी चरण है। मैं सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आकर मतदान करने का अनुरोध करता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि पहली बार मतदान करने जा रहे युवा साथियों के अलावा महिला शक्ति भी बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा लेंगी।"
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें। मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2024
सुरक्षा बलों की 400 से अधिक कंपनियां तैनात
सुरक्षित मतदान माहौल सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक और सशस्त्र पुलिस कर्मियों सहित सुरक्षा बलों की 400 से अधिक कंपनियों को तैनात किया गया है।