Friday 22nd of November 2024

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: भाजपा ने छठी लिस्ट की जारी, 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 08th 2024 01:59 PM  |  Updated: September 08th 2024 01:59 PM

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: भाजपा ने छठी लिस्ट की जारी, 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल

ब्यूरोः भाजपा ने आगामी जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की अपनी छठी सूची जारी की है। पार्टी ने कठुआ (एससी) सीट से भारत भूषण को मैदान में उतारा है। आरएस पठानिया उधमपुर पूर्व से और नसीर अहमद लोन बांदीपोरा से चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट

जम्मू-कश्मीर चुनाव

जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे। चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। गौरतलब है कि 2024 के चुनाव संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने और तत्कालीन राज्य को 2019 में दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद घाटी में पहला चुनाव होगा।

2014 में पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं और इस बार वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन कर रही कांग्रेस से चुनौती का सामना करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network