Sunday 22nd of December 2024

SSC GD Recruitment 2025: 39481 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Md Saif  |  September 06th 2024 12:17 PM  |  Updated: September 06th 2024 12:17 PM

SSC GD Recruitment 2025: 39481 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

ब्यूरो:  लंबे समय से SSC GD की भर्तीयों के लिए इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड यानि SSC ने अपनी वेबसाइट पर कुल 39481 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। SSC ने यह भर्तीयां कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), सिपाही और राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के पदों पर निकाली है। SSC GD कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 5 सितंबर से हो गई है।

आवेदन शुल्क क्या है?

जनरल कैटगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि महिला उम्मीदवारों और आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन में शुल्क पर छूट दी गई है।

जीडी कांस्टेबल का वेतन क्या है?

सफलतापूर्वक चयन होने के बाद उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा। इसमें भत्ते और अतिरिक्त वेतन शामिल होंगे। सिपाही के पद के लिए वेतन पे लेवल-1 अर्थात 18,000 से 56,900 रुपये के अंतर्गत होगा।

आधिकारिक सूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवारों का इन पदों पर आवेदन करने लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरुरी है। वे सभी इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की हो, वे सभी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल की हो। आराक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन करने की तारीख

इन पदों के लिए बोर्ड ने 5 सितंबर को आधिकारिक सूचना जारी कर दी थी। उम्मीदवार 5 सितंबर से 14 अक्टूबर तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए जरुरी है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर दें।

परीक्षा का चरण

उम्मीदवारों को भर्ती के लिए तीन चरणों वाली परीक्षा पास करनी होगी। 

 1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई)

2 शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)/ शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)

3 विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई)/दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी)

शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) का विवरण

वर्ग पुरुष महिला

दौड़ 24 मिनट में 5 किमी 8 ½ मिनट में 1.6 किमी

दौड़ 7 मिनट में 1.6 किमी 5 मिनट में 800 मीटर

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network