Monday 25th of November 2024

आज से वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए अप्लाई करने की प्रक्रिया

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 08th 2024 02:02 PM  |  Updated: July 08th 2024 02:02 PM

आज से वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए अप्लाई करने की प्रक्रिया

ब्यूरोः देश की सेवा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल भारतीय वायु सेना में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की महिला एवं पुरुष अग्निवीरों की भर्ती निकाली है। इसके लिए उम्मीदवार आज यानी 8 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जो 28 जुलाई 2024 तक किया जाएगा है। इसके लेकर एयरमैन सिलेक्शन सेंटर अंबाला के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि वायु सेना में अग्नि वीरों की भर्ती के लिए पात्र (अविवाहित) महिला एवं पुरुष उम्मीदवार वेब पोर्टल  https://agnipathvayu.cdac.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। 

आयु सीमा

अग्निवीर भर्ती के लिए यह पंजीकरण 08 जुलाई 2024 प्रातः 11 बजे से लेकर 28 जुलाई 2024 रात 11 बजे तक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 3 जुलाई, 2004 से लेकर 3 जनवरी, 2008 तक जन्मे महिला एवं पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। निर्धारित अवधि में ऑनलाइन आवेदन करने वाले युवाओं की ऑनलाइन परीक्षा 18 अक्तूबर से आरंभ होगी।

शैक्षणिक योग्यता

विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने बताया कि गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय सहित कुल 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास उम्मीदवार इसके लिए पात्र होंगे। 50 प्रतिशत अंकों के साथ वोकेशनल कोर्स करने वाले युवा भी अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए पात्र होंगे। साइंस विषयों के अलावा अन्य विषयों में भी कम से कम 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ बारहवीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं।

अग्निवीर भर्ती के लिए के लिए शुल्क

विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी बताया कि पंजीकरण और परीक्षा शुल्क 550 रुपये जमा जीएसटी होगा। उन्होंने बताया कि भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उन्होंने पात्र एवं इच्छुक युवाओं से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की है।

शारीरिक मापदंड

हाईट- पुरुष उम्मीदवारों की हाईट कम से कम 162 सेमी और महिलाओं की 152 सेमी होनी चाहिए। नॉर्थ-ईस्ट या पहाड़ी एरिया की महिला उम्मीदवारों के लिए हाईट न्यूनतम 147 सेमी है। लक्षद्वीप के उम्मीदवारों के लिए लंबाई 150 सेमी है।

सीना- पुरुष उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 77 सेमी होना चाहिए। पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों का सीना कम से कम 5 सेमी फूलना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • CASB (केंद्रीय एयरमैन चयन बोर्ड) टेस्ट
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और शारीरिक माप परीक्षण (PMT)
  • अनुकूलन क्षमता परीक्षण-I और टेस्ट-II
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षा

ऐसे करें अप्लाई

भारतीय वायु सेना अग्निवीर वायु भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के चरण 

चरण 1: वायु सेना अग्निवीर की आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/ पर जाएं।

चरण 2: होमपेज पर, “वायु सेना अग्निवीर आवेदन पत्र वायु इंटेक 2/2025” लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: आवेदन पत्र डाउनलोड करें और एक हार्ड कॉपी प्रिंट करें। फॉर्म में उल्लिखित सभी आवश्यक विवरण भरें।

चरण 4: सभी आवश्यक दस्तावेज एकत्र करें और उन्हें भरे हुए आवेदन पत्र में संलग्न करें।

चरण 5: आवेदन पत्र को संलग्न दस्तावेजों के साथ दिए गए पते पर भेजें।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network