Sunday 24th of November 2024

CISF Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए सीआईएसएफ ने निकाली भर्ती, जानें कैसे और कहां करना है अप्लाई

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  August 22nd 2024 05:20 PM  |  Updated: August 22nd 2024 05:20 PM

CISF Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए सीआईएसएफ ने निकाली भर्ती, जानें कैसे और कहां करना है अप्लाई

ब्यूरोः केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानि सीआईएसएफ (CISF) ने कॉन्स्टेबल फायरमैन के लिए 1100 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। जो युवा केंद्रीय पुलिस भर्ती का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, उनके लिए ये शानदार मौका है। सीआईएसएफ भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन आती है। 12वीं पास युवाओं के लिए सीआईएसएफ में नौकरी पाने का ये अच्छा मौका है। अधिसूचना के मुताबिक 1130 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 31 अगस्त से शुरू होगी है। जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर (रात 11 बजे) तक है। 

योग्यता

सीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल फायरमैन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है-

  • कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो।
  • कैंडिडेट की उम्र 18 से 23 साल के बीच में होनी चाहिए। (आयु की गिनती 30 सितंबर 2024 से की जाएगी)

कितनी है आवेदन फीस

  • सीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल फायरमैन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा।
  • एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

सेलेक्शन के बाद क्या होगी सैलरी 

सीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल फायरमैन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट को हर महीने पे स्केल 3 के अनुसार सैलरी दी जाएगी। यानि कैंडिडेट को हर महीने 21,700 से लेकर 69,100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी। साथ ही कैंडिडेट्स को अलाउंस भी दिए जाएंगे।

कहां करें आवेदन

सीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल फायरमैन पद के लिए आवेदन 31 अगस्त से शुरु होंगे हैं। कैंडिडेट सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई

स्टेप 1- उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2- इसके बाद उम्मीदवार लॉग इन पर क्लिक करें। इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब उम्मीदवार मांगी गई जानकारी को भर दें। जैसे नाम, माता-पिता का नाम, ईमेल आईडी और जन्म तिथि आदि।

स्टेप 4- न्यू रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार अपने ईमेल को वैरीफाई कर लें।

स्टेप 5- इसके बाद उम्मीदवार ईमेल आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें।

स्टेप 6- मांगी गई जानकारी को भर दें। जैसे मोबाइल नंबर, पिता का नाम, माता का नाम, देश, स्थायी पता, धर्म, राष्ट्रीयता, शैक्षिक विवरण, लिंग, वैवाहिक स्थिति, श्रेणी यूआर/एससी/एसटी/ओबीसी (सीएल/एनसीएल) और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7- उम्मीदवार अपने प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की डिजिटल इमेज अपलोड करें।

स्टेप 8- फाइनल सबमिट करने से पहले, दी गई जानकारी की अच्छे से जांच कर लें

स्टेप 9- फिर फीस का भुगतान करने वाले उम्मीदवार को भुगतान गेटवे पर निर्देशित किया जाएगा, जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपना भर्ती शुल्क ऑनलाइन भुगतान कर सकता है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network