ब्यूरोः चंडीगढ़ जिला अदालत के अंदर आज गोलीबारी की घटना हुई। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस के पूर्व एआईजी ने अपने दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है।
आरोपी के पास से 32 बोर की पिस्तौल बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक हरप्रीत सिंह का अपनी पत्नी से तलाक का केस चल रहा था। इसी मामले को लेकर शनिवार को दोनों पक्ष चंडीगढ़ फैमिली कोर्ट में पेश हुए। इसी दौरान गोलीबारी की घटना हुई। रिटायर एआईजी मालविंदर सिंह सिंधु ने अपने दामाद को गोली मार दी, जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 32 बोर की पिस्तौल बरामद की है। पुलिस ने बताया कि मृतक हरप्रीत सिंह कृषि विभाग में आईआरएस अधिकारी थे।
#WATCH | On the firing incident at Chandigarh District Court, Chandigarh SSP Kanwardeep Kaur says, "We received information about firing at the Mediation Centre of the District Court at around 2 pm today. Police reached the spot and found that the victim's name is Harpreet Singh… pic.twitter.com/BZHy1hgz5J
— ANI (@ANI) August 3, 2024
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैः एसएसपी
चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में हुई फायरिंग की घटना पर चंडीगढ़ एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि हमें आज दोपहर करीब 2 बजे डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के मीडिएशन सेंटर में फायरिंग की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि पीड़ित का नाम हरप्रीत सिंह है और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।