दिल्ली में ऑर्गन ट्रांसप्लांट रैकेट का पर्दाफाश, क्राइम ब्रांच ने डॉक्टर समेत 7 लोगों को किया गिरफ्तार
ब्यूरोः दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ऑर्गन ट्रांसप्लांट रैकेट का पर्दाफाश किया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को एक डॉक्टर समेत करीब सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
#WATCH दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने ऑर्गन ट्रांसप्लांट रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक डॉक्टर सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। pic.twitter.com/WOGULMGB1n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2024
बांग्लादेश से जुड़े रैकेट
ऑर्गन ट्रांसप्लांट रैकेट में शामिल लोगों के तार बांग्लादेश से जुड़े हुए हैं। वे हर ट्रांसप्लांट के लिए 25-30 लाख रुपये लेते थे। डोनर और रिसीवर दोनों ही बांग्लादेश से थे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक वे 2019 से ऑर्गन ट्रांसप्लांट रैकेट चला रहे थे।
7 लोगों को गिरफ्तार किया गयाः डीसीपी
डीसीपी क्राइम ब्रांच अमित गोयल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय अंग प्रत्यारोपण रैकेट के सिलसिले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस रैकेट का मास्टरमाइंड एक बांग्लादेशी था। डोनर और रिसीवर दोनों ही बांग्लादेश से थे। हमने रसेल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो मरीजों और डोनर का इंतजाम करता था। साथ ही, ट्रांसप्लांट में शामिल महिला डॉक्टर को भी गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच जारी है।