Saturday 23rd of November 2024

मुकेश अंबानी ने लॉन्च किया JioAICloud और JioPhonecall AI, अब स्टोरेज और कॉल रिकॉर्डिंग की नहीं टेंशन!

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Md Saif  |  August 29th 2024 06:07 PM  |  Updated: August 30th 2024 10:49 AM

मुकेश अंबानी ने लॉन्च किया JioAICloud और JioPhonecall AI, अब स्टोरेज और कॉल रिकॉर्डिंग की नहीं टेंशन!

ब्यूरो: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटड के चेयरमैन मुकेश अंबानी की अध्यक्षता में गुरुवार, 29 अगस्त को 47वीं एनुअल जनरल मीटींग का आयोजन किया गया। मुकेश अंबानी ने शेयर धारकों को संबोधित करते हुए कहा कि रिलायंस वास्तव में भारत में विनम्र लेकिन महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए धन्य है। मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करने के लिए 5 सितंबर को निदेशक मंडल की बैठक आयोजित करेगा। साथ ही इस मीटिंग में उन्होंने जियो एआई क्लाउड (Jio AI-Cloud) ऑफर लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। 

नए तरीके से लान्च होगा Jio Cloud

आपको बताते दें कि इससे हर जियो यूजर को 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज फ्री में दिया जाएगा। मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो एआई क्लाउड वेलकम ऑफर (Jio AI-Cloud offer) को इसी साल दिवाली के मौके पर लॉन्च किया जाएगा।

iCloud Vs Jio AI Cloud

एप्पल के iCloud में लोगों को सिर्फ 5GB का फ्री स्टोरेज मिलता है। जबकि गूगल अपने सभी यूजर्स को 15GB तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज प्रदान करता है। यदि यूजर्स फ्री लिमिट से ज्यादा स्टोरेज का इस्तेमाल करता है तो उसे पेमेंट करनी होती है। आईक्लाउड में 50 जीबी तक की स्टोरेज के लिए लोगों को हर महीने 75 रुपये पे करने होते है। जबकि 200जीबी तक स्टोरेज के लिए 219 रुपये हर महीने देने होते हैं।  

कैसे काम करता है क्लाउड स्टोरेज

आपको बता दें कि क्लाउड स्टोरेज कंप्यूटर डेटा स्टोरेज का ही नया तरीका है। क्लाउड स्टोरेज के माध्यम से डिजिटल डेटा को सुरक्षित किया जाता है। आपको जानकारी दे दें कि इन सर्वरों की मेंटेनेंस थर्ड पार्टी प्रोवाइडर करती है।

मुकेश अंबनी ने Jio Phonecall AI भी किया लांच

रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए नई एआई पावर्ड सर्विस JioPhonecall AI लॉन्च कर दी है। JioPhonecall AI के जरिए जियो यूजर्स अपने रोजाना के फोन कॉल में एआई को शामिल कर पाएंगे। मुकेश अंबानी ने बताया कि इस फीचर के जरिए यूजर्स कॉल को रिकॉर्ड, ट्रांसक्राइब और फोन कनवर्सेशन ट्रांसलेट आसानी से कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि इस सर्विस से जियो यूजर्स को फोन कॉल पर एआई के साथ अलग-अलग भाषाओं को सर्च, शेयर करने और समझने में मदद मिलेगी।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network