ब्यूरोः Apple इस साल सितंबर में अपनी iPhone 16 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लॉन्च से पहले iPhone 15 और iPhone 14 सीरीज जैसे पुराने मॉडल भारत में ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर भारी छूट दी गई है।
फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 Plus पर छूट
इच्छुक खरीदार भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए iPhone 14 Plus को 56,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। आधिकारिक Apple वेबसाइट पर iPhone 14 Plus की कीमत 79,600 रुपये है। खरीदार फ्लिपकार्ट के जरिए स्मार्टफोन की खरीद पर 23,101 रुपये बचा सकते हैं। स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 56,499 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा खरीदार UPI के जरिए भुगतान करते समय 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का दावा भी कर सकते हैं। इस ऑफर से iPhone 1 Plus की प्रभावी कीमत घटकर 55,499 रुपये रह जाएगी।
iPhone 14 Plus के स्पेसिफिकेशन
iPhone 14 Plus में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है जिसमें स्लिम बेजल, वाइड कलर गैमट, HDR और 1200 निट्स ब्राइटनेस है। इसमें डॉल्बी विजन भी शामिल है और डिस्प्ले को नुकसान से बचाने के लिए यह सिरेमिक शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। यह 5nm प्रोसेस पर विकसित A15 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित है और ग्राफिक्स के लिए 5-कोर GPU और 16-कोर NPU के साथ युग्मित है।
iPhone 14 Plus में पीछे की तरफ डुअल 12-मेगापिक्सल कैमरा सिस्टम है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए सामने की तरफ 12-मेगापिक्सल का कैमरा है जो उस चौड़े नॉच के ठीक बीच में बैठा है। iPhone 14 Plus एक बार चार्ज करने पर आसानी से पूरा दिन चल सकता है। कंपनी का यह भी दावा है कि iPhone मॉडल पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस देते हैं। लेटेस्ट iPhones लेटेस्ट iOS 16 सॉफ्टवेयर पर चलते हैं।